हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह को नए साल पर मिलेगी महिला वर्किंग हॉस्टल की सौगात, 2 करोड़ की लागत से हुआ तैयार - nuh news

नूंह में कामकाजी महिलाओं के लिए 2 करोड़ रुपये की लागत से महिला वर्किंग हॉस्टल तैयार किया गया है. नव वर्ष 2021 के पहले सप्ताह में इसे महिलाओं को समर्पित कर दिया जाएगा.

working woman hostel
working woman hostel

By

Published : Dec 21, 2020, 3:33 PM IST

नूंह:साल 2021 के पहले सप्ताह में ही जिले की कामकाजी महिलाओं को महिला वर्किंग हॉस्टल की सौगात मिलने जा रही है. उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा से विचार-विमर्श के बाद इस कामकाजी महिला हॉस्टल को शुरू करने की स्वीकृति जिला रेडक्रॉस समिति नूंह को मिल चुकी है.

जिला रेडक्रॉस सचिव ने बताया कि महिला वर्किंग हॉस्टल में तकरीबन 40 महिलाओं को शुरुआती तौर पर रखा जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि उपमंडल स्तर पर भी चार आवास केंद्र जल्द ही बनाए जाएंगे.

रजिस्ट्रेशन के लिए देने होंगे 2500 रुपये

सचिव ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके लिए 28 दिसंबर अंतिम तिथि रखी गई है. उन्होंने कहा कि जिले की महिलाएं, बेटी, बहन महिला वर्किंग हॉस्टल में रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. जिसके लिए उन्हें महज 2500 रुपये देने होंगे.

नूंह को नए साल पर मिलेगी महिला वर्किंग हॉस्टल की सौगात, देखें वीडियो

हॉस्टल में सुविधाएं

उन्होंने ये भी बताया कि 24 घंटे कामकाजी महिला हॉस्टल में सेवादार और चौकीदार तैनात किए जाएंगे. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा खाने के लिए कैंटीन किचन की व्यवस्था की गई है. इस हॉस्टल में शिक्षा जगत के अलावा कोचिंग सेंटर से जुड़ी महिलाएं रह सकती हैं. साथ ही छात्राओं को भी इसमें रहने की सुविधा प्रदान की गई है.

2 करोड़ की लागत से तैयार हुआ महिला हॉस्टल

जिला रेडक्रॉस समिति सचिव ने कहा कि 2 करोड़ रुपये की लागत से सभी सुविधाओं से लैस कामकाजी महिला हॉस्टल बनाया गया है, जो नव वर्ष के पहले सप्ताह में ही जनता को समर्पित होने जा रहा है. इसके बाद उन महिलाओं को नूंह शहर में रहने में दिक्कत नहीं होगी, जिनको अभी तक रहने के लिए कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पढ़ता था.

ये भी पढे़ं-कैथल की मनीषा मौण ने बॉक्सिंग विश्व कप में जीता गोल्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details