हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में दहेज की बली चढ़ी 8 महीने की गर्भवती! शरीर पर मिले चोट के निशान - दहेज हत्या नूंह

नूंह के तावडू में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

woman Suspected death in Tawadu
woman Suspected death in Tawadu

By

Published : Apr 3, 2021, 12:45 PM IST

नूंह: तावडू उपमंडल के चाहल्का गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला की मौत से गुस्साए मृतक महिला के परिजन शव को लेकर तावडू सदर थाना पहुंचे. वहां परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया.

मृतक महिला के भाई इरशाद निवासी खेड़की रेवासन जिला नूंह ने बताया कि साल 2020 में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उनकी बहन साजिदा की शादी कासिम पुत्र फखरुद्दीन निवासी चाहलका थाना तावडू के साथ हुई थी. शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग शादी में दिए गए दहेज से खुश नहीं थे. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.

पति कासिम, सास सकीना, जेठ हामिद, जेठानी शहनाज और ननद फरमीना दहेज का ताना देते थे. बार-बार महिला को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के वो अल्टो कार और दो लाख रुपए की मांग करते थे. मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वाले उसे अंजाम भुगतने की धमकी देते थे. इरशाद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह चाहलका से किसी व्यक्ति ने उनकी बहन के बेहोश होने की सूचना दी. उन्हें अपने परिजनों के साथ तावडू अस्पताल में आने को कहा.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने छात्रा को कुचला, गुस्साए लोगों ने जाम लगाया

परिजनों के मुताबिक साजिदा की गर्दन, चेहरे और पैरों पर चोटों के निशान थे. पीड़ित इरशाद ने बताया कि उनकी बहन साजिदा 8 महीने की गर्भवती थी. आरोप है कि उनके पति, सास, जेठ, जेठानी, ननद ने मिलकर उनकी बहन साजिदा की हत्या की है. तावडू सदर थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पति कासिम सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details