हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh Crime News: फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप

नूंह में एक विवाहित महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना के साथ महिला की हत्या (woman murdered in nuh) का आरोप लगया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Murder in Nuh
मानसिक प्रताड़ना का शिकार महिला ने लगाई फांसी, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

By

Published : Jun 27, 2022, 3:08 PM IST

नूंह:जिले में फांसी से लटका हुआ महिला का शव बरामद हुआ है. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों का कहना है कि मृतक महिला की शादी एक साल पहले नवाबगढ़ गांव के फन्ने के साथ हुई थी. आरोप है कि ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे (Dowry harassment case in Nuh) थे, जिसकी वजह से उन्होंने महिला की हत्या की. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि मेवात क्षेत्र की ये घटना है जहां शिकायतकर्ता मुस्तकीम ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बहन नूरजान की शादी करीब एक साल पहले हुई थी. उन्होंने अपनी बहन के लिए दहेज में 1 किलो चांदी 5 तोला सोना मोटरसाइकिल और 51000 रुपए नकद दिए थे. परिजनों ने बताया कि मृतक नूरजान की शादी रोजका मेव थाना अंतर्गत नवाबगढ़ गांव के फन्ने के साथ की थी. शादी के दिन से ही लड़की के ससुराल वालों ने दहेज की मांग करनी शुरू कर दी थी.

अपनी बहन की खुशी के लिए दहेज में एक लाख रुपए नगद व मोटरसाइकिल की डिमांड पूरी की. लेकिन ससुराल वालों ने उनकी बहन को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. मुस्तकीम ने बताया कि 25 जून दोपहर को उनके पास उसकी बहन की मौत की खबर मिली. बहन की मौत (woman murdered in nuh) खबर सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजन मृतक महिला के गांव नवाबगढ़ पहुंचे.

मृतक विवाहिता को फांसी के फंदे पर झूलते देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए. सूचना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नूंह के सिविल अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों के हवाले कर दिया. विवाहिता के परिजन इस मामले को हत्या बता रहे हैं, लेकिन यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच करनी शुरू कर दी है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा (Nuh Crime News) हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details