नूंह:जिला नूंह केसाकरस गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक भाई ने उसकी बहन को दहेज के लालच में ससुराल वालों पर जहर देकर मारने के आरोप लगाए (WOMAN MURDERED FOR DOWRY IN nuh) हैं. भाई शौकीन का कहा है कि उनकी बहन को आए दिन उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते रहते थे. उन्होंने अब बहन नसरीन से बोलेरो गाड़ी की मांग की थी. जिसकी मांग पूरी न करने पर ससुराल वालों ने उसको जहर देकर मार दिया.
सकरास में महिला मौत मामले पर भाई ने लगाए आरोप, दहेज के लिए ससुराल वालों ने मेरी बहन को मार डाला - ETV BHARAT HARYANA
जिला नूंह के साकरस गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक भाई ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उसकी बहन को दहेज (WOMAN MURDERED FOR DOWRY IN nuh) के लालच में जहर देकर मार दिया है.
शौकीन ने बताया कि साल 2018 में इसकी दोनों बहनों सरीन व सुनहेरा की शादी एक ही परिवार में वकील व नफीस से साकरस गांव में हुई थी. शौकीन ने कहा कि शादी के समय उन्होंने अपनी दोनों बहनों को अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया (DOWRY CASE IN SAKRAS VILLAGE) था. जिसमें एक मोटरसाइकिल ढाई-ढाई तोला सोना के जेवरात, 1-1 किलो चांदी के जेवरात और 10 लाख की नगद राशी व समस्त घरेलु सामान दोनों बहनों को अलग-अलग दिए थे. बावजूद इसके अब वह बोलेरो गाड़ी की मांग कर रहे थे.
शौकीन ने बताया कि उनके ससुराल वाले दोनों बहनों के साथ मारपीट भी करते (WOMAN MURDERED IN SAKRAS VILLAGE) थे. ऐसे में उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया सरीन का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.