नूंह:पुन्हाना खंड के तुसैनी गांव के हारून ने अपनी बेटी सन्ना की शादी करीब 3 साल पहले अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज देकर की थी, लेकिन ससुराल पक्ष शाहचोखा गांव के लोग दहेज से खुश नहीं थे.
ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को मारते पीटते थे. कई बार लड़की पक्ष के लोगों ने बिरादरी और पंचायत के दखल से लड़की को उसके ससुराल भेज दिया, लेकिन इसके बावजूद भी विवाहिता को तंग किया जाता रहा.
आखिरकार दहेज के लोभियों ने विवाहिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. महिला के शरीर पर चोट के निशान भी बताए जा रहे हैं. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पिनगवां पुलिस ने ससुराल पक्ष के पति अजरुद्दीन के अलावा उसके पिता -माता सहित करीब 6 लोगों को नामजद किया है.
ये भी पढ़िए:करनाल: जमीन विवाद में महिला ने जिला सचिवालय के बाहर खाया जहर
बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज, बाइक, नकदी और जेवरात की डिमांड करते थे, लेकिन महिला लड़की गरीब परिवार से थी. जिस वजह से उसका परिवार ससुराल पक्ष की डिमांड पूरी नहीं कर पाया, जिस वजह से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया.