हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दहेज हत्या: नूंह में 4 लाख कैश न मिलने पर ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या - Nuh Luhingkalan village dowry murder

नूंह में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. बुलेट बाइक और 4 लाख कैश न मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी.

woman murder in dowry case in Nuh
woman murder in dowry case in Nuh

By

Published : Jun 23, 2020, 6:10 PM IST

नूंह: जिले में एक दहेज हत्या का मामला सामने आया है. दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को जान से मार दिया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़की को परेशान करते थे. इस मामले में पुलिस ने अभी कोई भी बयान नहीं दिया है.

दरअसल यूपी के मथुरा रहने वाले एक पिता ने अपनी बेटी की शादी नूंह के लुहिंगाकलां गांव के मूंफेज नाम के शख्स से शादी की थी. पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था. उन्होंने बताया कि लड़के पक्ष के लोग शादी में दिए दहेज से खुश नहीं थे और कम दहेज के कारण वे लोग उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे.

नूंह में दहेज के कारण विवाहिता की हत्या, देखें वीडियो

लड़की पक्ष के लोगों ने बताया कि वे लोग दहेज में बुलेट बाइक और 4 लाख रुपये नगदी की मांग कर रहे थे और साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को उन्होंने पहले जहरीला पदार्थ पिलाया और बाद में सबूत मिटाने के मकसद से देशी घी पिला दी. मृतका की 5 महीने की बेटी भी है.

ये भी पढ़ें-गोहाना में 5 परिवारों ने किया धर्म परिवर्तन, मुस्लिम छोड़ अपनाया हिंदू धर्म

मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने 2011 में अपनी दोनों बेटियों की शादी फजरू के दो बेटों के साथ की थी. ससुराल वाले दोनों बेटियों को दहेज के लिए परेशान करते थे. उनकी एक बेटी को दो महीने पहले ही घर से बाहर निकाल दिया था. इसके बाद दहेज के लालच के चलते उन्होंने उनकी दूसरी बेटी को मार दिया. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है, लेकिन पुलिस ने अभी कोई भी बयान नहीं दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details