नूंह: पिनगवां वार्ड नंबर 25 से बीजेपी जिला पार्षद तौफीक (taufiq district councilor pingawan nuh) के खिलाफ नूंह पुलिस ने मामला दर्ज किया है. तौफीक पर आरोप है कि उसने घर में घुसकर अवैध हथियार के बल पर दुष्कर्म की कोशिश की. जिला पार्षद के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि भाजपा जिला पार्षद पर महिला ने आरोप लगाए थे. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
फिलहाल तौफीक फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी कि तलाश तेज कर दी है. खबर है कि पिनगवां थाने में महिला के पति ने शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस को दी शिकायत में कहा गया कि जिला पार्षद तौफीक ने घर में घुसकर अवैध हथियार के बल पर दुष्कर्म का प्रयास (woman molested in nuh) किया. उसने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.