नूंह:हरियाणा के नूंह कस्बे में शुक्रवार की रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने नूंह सिटी थाना पुलिस को ससुराल पक्ष के चार लोगों के विरुद्ध शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है. तावडू के सूबासेड़ी गांव निवासी अब्दुल ने बताया कि करीब 15 वर्ष पहले बेटी सरजीना की शादी नूंह निवासी शहजाद के साथ हुई थी.
पति का किसी और से था अफेयर-शादी के बाद से ही ससुराल वाले बेटी के साथ घरेलू हिंसा कर उसे प्रताड़ित करते थे. उन्होंने बताया कि शहजाद का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था. जिसका सरजीना अक्सर विरोध करती थी. इसी बात को लेकर ससुराल वाले खफा रहते थे. शहजाद ने कई बार सरजीना को घर से भगाया था. उन्होंने बताया कि करीब छह सात महीना पहले भी बेटी को शहजाद और उसकी मां ने बिजली करंट लगाकर मारने की कोशिश की थी. उस समय मामले की शिकायत जब पुलिस में की गई तो आरोपियों ने गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी ली थी.