नूंह: दिल्ली-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर गुरुवार को बड़कली चौक के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति हादसे में घायल हो गया.
नगीना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कंटेनर को बरामद कर लिया है. बता दें कि, हादसे के बाद चालक फरार हो गया है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पहले पोस्टमार्टम कराया, उसके बाद परिजनों के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद सहित हरियाणा के अन्य जिलों में जल्द ही चलाई जाएंगी इलेक्ट्रॉनिक बसें