हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident in Mewat: मेवात में सड़क हादसे में महिला की मौत, दुर्घटना के बाद डंपर चालक फरार - मेवात में रोड एक्सडेंट

हरियाणा के मेवात जिले में आए दिन सड़ हादसे सामने आ रहे हैं. मेवात जिले के पुनहाना में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. (Road Accident in mewat)

Road Accident in mewat
मेवात में सड़क हादसे में महिला की मौत

By

Published : May 24, 2023, 4:36 PM IST

नूंह: हरियाणा के अलग-अलग जिलों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. रोड एक्सीडेंट का नया मामला हरियाणा के मेवात जिले में सामने आया है. मंगलवार को पुनहाना शहर की मदीना मस्जिद के सामने डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसके चलते एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेवात जिले के पुनहाना शहर की मदीना मस्जिद के सामने तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार पिपरौली गांव की रहने वाली एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला की पहचान 35 वर्षीय खेरूना के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि खेरूना अपने लड़के के साथ घरेलू सामान खरीदने बाजार गई थी, तभी उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हुई. महिला की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है.

अस्पताल परिसर में मृतक महिला के परिजन.

वहीं, दुघर्टना की सूचना मिलते ही पुनहाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंचाया. जहां से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि दुर्घटना के बाद डंपर चालक, डंपर को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. हालांकि पुलिस वने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच अधिकारी ने लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में ट्रॉले ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, महिला घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details