नूंह: हरियाणा के नूंह में गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद चल रही है. पुन्हाना अनाज मंडी नूंह में 9 हजार 10 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है. नूंह उपायुक्त अजय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी खरीद की सारी तैयारियां नूंह की सभी मंडियों में पूरी हैं. उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल की आवक अभी कम है. जितना गेहूं आना चाहिए था, उतना अभी तक नहीं आ पाया है. उन्होंने बताया कि हैफेड ने करीब 900 क्विंटल नूंह में सरसों की खरीद की है. फिलहाल नमी को लेकर कुछ इश्यू है, लेकिन अब मौसम पूरी तरह से साफ हो चुका है. ऐसे में अब जैसे ही फसल सूखेगी तो खरीद में तेजी आएगी.
डीसी अजय कुमार ने कहा कि किसानों की ग्रीवेंस को लेकर नूंह जिले की मंडी में नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नोडल अधिकारी के समक्ष अपनी बात रख सकता है. नूंह में गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है और एमएसपी पर गेहूं खरीदा जाएगा. सरसों की खरीद में सामने आया था कि एमएसपी से कम दाम पर खरीद की जा रही है.
पढ़ें :पानीपत में लड़की को 11 हजार वोल्टेज की तार से लगा करंट, पतंग उतारने के दौरान बुरी तरह झुलसी