हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में जलभराव की समस्या: ढाई साल से गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर लोग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - नूंह के नगीना कस्बे में भरा गंदा पानी

नूंह में जलभराव की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. इन दिनों नगीना कस्बे के लोगों को मोहल्ले में गंदा पानी भरे होने के चलते आवाजाही में समस्या आ रही है. मोहल्ले वासियों का कहना है कि उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से इस बारे में कई बार अवगत कराया लकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

water logging problem in nuh
नूंह में जलभराव की समस्या

By

Published : Sep 11, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 5:21 PM IST

नूंह:हरियाणा के नूंह में गंदा पानी भरे होने के चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नूंह के नगीना कस्बे के वार्ड नंबर-एक गंदा पानी जमा होने से बीमारियों के फैलने का खतरा भी मंडरा (Dirty water filled in Nagina town of Nuh) रहा है. वार्ड नंबर-एक के प्रजापत मोहल्ले में ग्रामीणों को गंदे पानी से निकलकर मंदिर जाना पड़ता है. इतना ही नहीं इस गली में तकरीबन 70 से ज्यादा घर हैं. वहीं बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है.

नगीना करहेड़ा मार्ग की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण प्रजापत मोहल्ले के वार्ड नंबर-1 में स्थिति बदतर है. यहां गली में एकत्रित पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें पिछले ढाई साल से नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले की स्थिति से अवगत कराने के लिए ग्रामीणों ने कई बार सरपंच से लेकर अधिकारियों तक की गुहार लगाई, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है.

नूंह में जलभराव की समस्या.

ग्रामीणों का कहना है कि मोहल्ले में रविदास मंदिर के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, प्राइमरी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बने हैं. जहां जाने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि गंदे और बदबूदार पानी से मच्छरों की भरमार है. लगातार ग्रामीणों को बीमारियों के फैलने का खतरा भी सताता रहता है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को उठानी पड़ रही है. इसी बदबूदार गंदे पानी से निकलकर महिलाएं मंदिर में पूजा करने के लिए जाती हैं.

नगीना कस्बे के प्रजापत मोहल्ले के लोगों की समस्या का समाधान कब और कौन करेगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है. पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. महिलाओं में जिला प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ भारी रोष है. नूंह में जलभराव की समस्या (water logging problem in nuh) से परेशान स्थानीय लोगों ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि प्रजापत मोहल्ले के लोग इस समस्या को लेकर कभी भी कोई बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-Waterlogging Problem Faridabad: खुले में बह रहा सीवर गंदा बदबूदार पानी, प्रशासन नदारद

Last Updated : Sep 11, 2022, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details