नूंह: राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड़ में वार्ड बॉयज के पद पर काम कर रहे सैकड़ों युवाओं को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से वार्ड बॉयज में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. बुधवार को वार्ड बॉयज ने ड्यूटी पर जाने से इंकार कर दिया और वेतन देने वाली कंपनी बीएसएस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके अलावा वार्ड बॉयज ने मेडिकल कालेज प्रशासन पर भी वेतन समय पर नहीं देने के गंभीर आरोप लगाए.
वार्ड बॉयज ने बताया कि बीएसएस कंपनी ने अप्रैल, मई और जून माह का वेतन नहीं दिया है. जब कंपनी प्रबंधन से वेतन के बारे में बातचीत की जाती है, तो वह सुनने को ही तैयार नहीं है. ऐसे में कर्मचारियों की ना तो कंपनी सुन रही है और ना ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन सुनने को तैयार है. इसलिए वो 30 जुलाई के बाद आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.