हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छात्रों को मिली हरियाणा वक्फ बोर्ड की नई सौगात, कोचिंग सेंटर के बाद शुरु की लाइब्रेरी

हरियाणा वक्फ बोर्ड देश के सबसे पिछड़े जिले नूंह की शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ रोजगार को बढ़ावा देने में अहम किरदार निभा रहा है.

छात्रों को मिली लाइब्रेरी

By

Published : Mar 11, 2019, 5:55 AM IST

नूंहः हरियाणा वक्फ बोर्ड देश के सबसे पिछड़े जिले नूंह की शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ रोजगार को बढ़ावा देने में अहम किरदार निभा रहा है. इसके लिए जिले के पुन्हाना में राज्य मंत्री रहीशखान एवं चैयरमेन वक्फ ने रविवार को बच्चों को लाइब्रेरी की सौगात दी है.

छात्रों को मिली लाइब्रेरी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना के प्रांगण में ये लाइब्रेरी वक्फ द्वारा चलाये जा रहे एसएससी कोचिंग सेंटर भवन में खोली गई है. यही नहीं राज्य मंत्री रहीशखान ने इस दिन को खास एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण कर रही लड़कियों की फीस अपने निजी कोष से भरने का ऐलान किया.

छात्रों को मिली लाइब्रेरी

विधायक रहिशखान ने कहा कि नूंह में जल्द ही कोचिंग सेंटर शुरू करा दिया जायेगा. यमुनानगर का नंबर उसके तुरंत बाद लिया जायेगा. मंत्री ने कहा कि हथीन और पलवल में भी जल्द ही कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे.

छात्रों को मिली लाइब्रेरी

आपको बता दें कि पुन्हाना में हरियाणा वक्फ बोर्ड की मदद से सितंबर महीने से चलाये जा रहे एसएससी कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण करने के बाद करीब 31 बच्चों को रोजगार के साधन मुहैया हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details