नूंह: वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने प्राइवेट कंपनियों को बाहर करने के लिए रविवार को आंदोलन किया. आंदोलन के दौरान एसोसिएशन ने विधायक चौधरी आफताब अहमद को ज्ञापन सौंपा और उनकी मांग को सरकार से उठाने का आग्रह किया. विधायक ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को इस बारे में पत्र भेज कर मांगों को पूरा कराने का प्रयास करेंगे और जरूरत पड़ी तो विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा.
वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह लाडन ने विधायक अफताब अहमद को बताया कि 16 जुलाई 2019 को बीजेपी सरकार ने वादा किया था कि 2300 वोकेशनल टीचर्स को,चाहे वे किसी भी पॉलिसी के तहत लगें हो, उन्हें अगले वित्त वर्ष में शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाएगा. वोकेशनल टीचर्स प्रधान ने कहा कि अगर जल्द ही बीजेपी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया ,तो वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन फिर से एक बड़ा आंदोलन करेगी.