नूंह: जिले के इंडरी खंड के एक गांव में चार आरोपियों द्वारा एक दंपति का रास्ता रोक महिला का अपहरण कर पहाड़ में ले जाकर छेड़छाड़ (nuh molestation viral video) करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला की वीडियो भी बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 30 हजार रुपये की डिमांड की. डिमांड पूरी न करने पर आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब इस बारे में दंपति को पता चला तो महिला व उसके पति ने रोजकामेव थाने में नवाबगढ गांव के साबिर पुत्र फजरू, तिक्कम उर्फ मुकीम पुत्र निजरू, अब्बल पुत्र अनीस, परवेज पुत्र शहीदा के खिलाफ शिकायत देकर दी.
पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज कर लिया. पीड़िता के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 27 जुलाई को शाम को अपने खेतों पर जा रहा था. इसी दौरान वहां पर उक्त लोगों ने जबरन उनकी बाइक की चाबी निकाल ली. उसके बाद उसकी पत्नी को दूर पहाड़ में ले गए. वहां पर पत्नी के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देकर वीडियो बनाई. इसके बाद आरोपियों ने जेब से रुपये लूटकर धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे.