नूंह: करीब तीन महीने पहले हुए अब्बास मर्डर मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से खेड़ला गांव के लोग परेशान ही नहीं बल्कि गुस्से में हैं. मंगलवार को दर्जनों लोगों ने डीसी पंकज यादव के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में मिलने का रुख किया. ग्रामीणों मे मुताबिक डीसी नूंह ने भरोसा दिलाया कि एसपी संगीता कालिया से बातचीत कर इंसाफ दिलवाया जाएगा. हालांकि इससे पहले खेड़ला गांव के लोग एसपी संगीता कालिया से मुलाकात कर चुके हैं.
अब्बास मर्डर केस: 3 महीने बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई पुलिस - नूंह
ग्रामीणों ने अब्बास के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही. तंग आ चुके ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हत्यारे जल्द नहीं पकड़े गए तो वो सड़क जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे.
ग्रामीणों ने की डीसी से मुलाकात
ये भी पढ़ें- पतंजलि ने खरीदी अरावली में जमीन! सरपंच ने ईटीवी से कहा- हमें धोखा देकर हड़प ली
ग्रामीणों ने हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. तंग आ चुके ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हत्यारे जल्द नहीं पकड़े गए तो सड़क जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे. आपको बता दें कि खेड़ला गांव के रहने वाले अब्बास (24) का शव घासेड़ा गांव के जंगलों में 29 मार्च को बरामद हुआ था. मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.