हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 5 बाइक के साथ ट्रक और 2 कार बरामद - Vehicle theft in Haryana

नूंह पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे वाहन चोर (Vehicle thief arrested in Nuh) को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान हरियाणा के साथ ही दिल्ली और राजस्थान में वाहन चारी की कई वारदात करना कबूल किया है.

Vehicle thief arrested in Nuh
नूंह में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 8, 2023, 5:57 PM IST

नूंह: जिला पुलिस टीम ने एक साल से फरार वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक आयशर कैंटर गाड़ी, 2 मारुति ईको कार, 1 पिकअप और 5 बाइक बरामद की हैं. आरोपी ने पूछताछ में दिल्ली के कीर्तिनगर, द्वारका और सौरभ विहार के साथ ही राजस्थान के अजमेर जिले के मदनगंज और जयपुर के जवाहर नगर से ये वाहन चोरी करना कबूल किया है.


नूंह अपराध जांच शाखा पुन्हाना के निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व में गठित टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नूंह में वाहन चोर गिरफ्तार करने के मामले की जानकारी देते हुए उपपुलिस अधीक्षक पुन्हाना अशोक कुमार ने बताया कि नूंह में वाहन चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें :भिवानी में बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक बरामद

इसी कड़ी में अपराध जांच शाखा पुन्हाना के निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व में गठित टीम ने दिल्ली और राजस्थान में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. वाहन चोर आरोपी इस्लाम एक साल से फरार चल रहा था. 5 जून को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को लुहिंगाकलां मोड पुन्हाना से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी इस्लाम को 6 जून को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.

ये भी पढ़ें :करनाल में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़: एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर आरोपी से चोरी की 1 आयशर कैंटर, 2 मारुति ईको कार व 5 बाइक को बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी पर अलग-अलग राज्यों में वाहन चोरी के 5 मुकदमें दर्ज हैं. इनमें दो मामलों में आरोपी इस्लाम को भगोड़ा भी घोषित किया हुआ है. आरोपी को आज दोबारा कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details