नूंह:पशुओं में मुंह-खुर (बांग) और गलघोटू बीमारी की रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग टीकाकरण का दूसरा चरण 2 अक्टूबर से करने जा रहा है. विभाग के दूसरे चरण में जिले के करीब 2 लाख पशुओं (गाय और भैंस) का टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण अभियान को लेकर विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.
पहले चरण में हुआ 60 लाख पशुओं का टीकाकरण
विभाग की गठित टीमें गांव-गांव जाकर सभी पशुपालकों के घर पशुओं का निशुल्क टीकाकरण करेंगी. नूंह पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र ने कहा कि हरियाणा सरकार की पहल पर देश में पहली बार संयुक्त टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का प्रथम चरण अप्रैल महीने में शुरू किया गया. जिसके तहत प्रदेश में 60 लाख पशुओं का टीकाकरण किया गया.
मुंह-खुर और गलघोटू की रोकथाम के लिए लगेंगे टीके
उन्होंने कहा कि साल में दो बार टीकाकरण अभियान चलाया जाता है. हर छह महीने में मुंहखुर और गलघोटू रोग की रोकथाम के लिए टीके लगाए जाते हैं. मुंह-खुर और गलघोटू रोग पशुओं के लिए खतरनाक बीमारी है. इस बीमारी से पशुओं के मुंह और खुर में छाले पड़ जाते हैं और पशु को खाने और चलने में दिक्कत होती है.