नूंह: बेमौसम बारिश किसानों पर कहर बनकर टूट रही (unseasonal rain in haryana) है. बेमौसम बारिश के चलते किसानों के खेतों में पानी भर गया है. रिकॉर्ड बारिश के चलते इलाके की उजीना ड्रेन ओवरफ्लो हो चुकी है. जिसका पानी धान, ज्वार, बाजरा जैसी कई फसलों को खराब कर रहा (damage to millet crop) है. इतना ही नहीं खरीफ की फसलों के खराब (Heavy damage to Kharif crops) होने के साथ-साथ रबी की फसलों की बिजाई पर भी जलभराव होने की वजह से संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
इसी चिंता में फिरोजपुर मेव गांव के किसान बेहद परेशान हैं. जैसे ही रविवार को बारिश रुकी तो किसान बड़ी तादाद में अपने खेतों की तरफ कंधे पर फावड़ा, हाथ में छतरी लेकर चल दिये. उजीना ड्रेन का पानी ओवरफ्लो हुआ तो किसानों ने उसे काफी हद तक रोकने की कोशिश की, लेकिन उसके बावजूद भी ड्रेन का पानी खेतों में जमा हो रहा है. धान की फसल खेतों में पककर तैयार थी, जो अब 3-3 फुट पानी खड़ा होने की वजह से पूरी तरह से डूब चुकी (millet crop submerged) है.