नूंह:केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह जिले के बडकली चौक पर सद्भावना रैली को संबोधित किया. रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम में पूर्व विधायक नसीम अहमद, पूर्व विधायक विमला चौधरी सहित उनके समर्थक बड़ी संख्या में उनको सुनने के लिए पहुंचे थे. रैली के बाद राव इंद्रजीत सिंह ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि नूंह में भी रेल की सिटी बजेगी.
सद्भावना रैली: केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम लोकसभा से सांसद राव इंद्रजीत सिंह शनिवार को नूंह जिले के बडकली चौक पर सद्भावना रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे. रैली में भारी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे. हाल ही में बीजेपी में संगठनात्मक फेरबदल के बारे में उन्होंने कहा कि वह पार्टी का फैसला है. पार्टी किसको बनाती है, किसको नहीं बनाती है, इसका फैसला पार्टी करती है. लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि जो समर्थक पार्टी के अंदर ना होते हुए भी मेरे हैं, वह किसी पार्टी के पदाधिकारी से कम नहीं है,बल्कि अव्वल हैं.
मेवात के कलंक को धोना है: रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जो पिछले दौर के अंदर जो कलंक मेवात के ऊपर लगा था, वह आने वाले समय के अंदर धुल जाएगा और मेवात की तरक्की के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सब जुड़ जाएं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत ही कामयाब कार्यक्रम था. जो उम्मीदें भारतीय जनता पार्टी से या मुझसे मेवात के लोगों को थी, उसका मैंने अपने भाषण के अंदर जिक्र किया है और जो होने की संभावना थी, इसका ऐलान किया है.