हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पिछली सरकारों ने देश के लिए प्राण न्योच्छावर वालों को गुमनामी में रखा: राव इंद्रजीत

रविवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह नूंह में आयोजित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (subhas chandra bose 125th jayanti) पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.

union minister rao inderjeet in nuh
राव इंद्रजीत, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Jan 23, 2022, 8:26 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के नूंह जिले में रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Union Minister Rao Inderjeet in Nuh) ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का उद्घाटन कर देश को समर्पित किया है.

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा के अंबाला में भी सुभाष चंद्र बोस का स्टेच्यू लग चुका है और नारनौल में भी जल्द लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की खातिर जिन वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. उनको इतिहास के पन्नों में सही स्थान दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि अहिरवाल एवं मेवात क्षेत्र के लोग देश को आजादी दिलाने के लिए एक साथ लड़े थे.

राव इंद्रजीत, केंद्रीय मंत्री

ये पढ़ें-नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंति पर 'जय हिंद बोस' के नारे से गूंजी पूरी भिवानी

उन्होंने ने कहा कि पहले की सरकार ने देश के लिए प्राण देने वाले वीर शहीदों को गुमनामी में रखा. उन्होंने कहा कि बहुत से वीर शहीद ऐसे हैं जिनके नाम इतिहास के स्वंर्णिम पन्नों में दर्ज नहीं हो पाए हैं. अब उनके नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराए जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश भर में एक साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details