हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निकिता हत्याकांड: आरोपी के चाचा बोले- कानून अपना काम कर रहा है, कोर्ट जो फैसला करेगा मंजूर है - बल्लभगढ़ निकिता मर्डर न्यूज

मुख्य आरोपी तौसीफ के चाचा जावेद अहमद ने इस पूरे घटनाक्रम में अपने भतीजे को गलत ठहराया. वहीं पीड़ित परिजनों के साथ खड़े होने की बात कही. इसके साथ ही जावेद अहमद ने पूरे घटनाक्रम में लव जिहाद मामले को सिरे से खारिज किया.

uncle of the accused said law is doing its work and the court will decide which will be acceptable in nikita murder case
आरोपी के चाचा बोले- कानून अपना काम कर रहा है, कोर्ट जो फैसला करेगा मंजूर है

By

Published : Oct 28, 2020, 5:58 PM IST

नूंह:हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुई निकिता हत्याकांड पर जहां पीड़ित परिवार से लेकर हर किसी की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. वहीं ईटीवी भारत पीड़ित और आरोपी दोनों पक्षों के बयानों को आपके सामने रख रहा है. हमारी टीम ने आरोपी युवक के जाचा जावेद अहमद जो कि बीएसपी के नेता भी है, उनसे बात की. ईटीवी भारत ने जावेद अहमद से उनके भतीजे के गुनाह पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने भी इस घटना पर दुख जताया है. उनका कहना है कि वो खुद बेटी के साथ खड़ा रहना चाहते हैं और खड़ा रहेंगे.

'पीड़ित परिवार ने बेटी खोई, लेकिन कुछ लोग राजनीति चमका रहे'

हमारी टीम ने जावेद अहमद से उनके परिवार पर लग रहे गंभीर आरोपों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि माता-पिता का गुस्सा तो बिल्कुल जायज है. इस दुख की घड़ी में सब उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को खोया है, लेकिन कुछ लोग इसमें सिर्फ राजनीति चमका रहे हैं.

निकिता हत्याकांड के आरोपी तौसीफ के चाचा ने लव-जिहाद मामले में दी प्रतिक्रिया, देखिए वीडियो

'2018 में कोई मामला संज्ञान में नहीं'

जब उनसे 2008 में हुए घटनाक्रम के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मामला उनके नोटिस में नहीं आया. अगर कुछ बड़े लेवल का मामला होता तो उनके संज्ञान में आता. लड़की का परिवार अच्छा और समझदार परिवार है. परिवार ने अपने स्तर पर ही मामले को शॉट आउट किया होगा. उस समय उन्होंने किस तरह मामले को निपटा है, यह वही परिवार बता सकता है. जहां तक कानून की बात है, कानून उसमें भी अपना काम कर रहा था और आज भी अपना काम कर रहा है. जिसका फैसला कोर्ट करेगा. जैसा किया है, उसका फैसला कोर्ट करेगा.

ये पढ़ें-केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने निकिता तोमर के परिजनों से की मुलाकात

'जावेद अहमद ने लव-जिहाद के आरोपों को किया खारिज'

लव जिहाद के मामले पर उन्होंने कहा कि नूंह लव जिहाद को नहीं जानता. यहां 36 बिरादरी के लोगों का भाई-बहन, चाचा, ताऊ का आपस में रिश्ता है. सब धर्म एक है, उनका परिवार सबको साथ लेकर चलता है. उन्हें उनके पूर्वजों ने उन्हें कभी जात, पात, धर्म बिरादरी का पाठ नहीं पढ़ाया.

ये पढ़ें-निकिता हत्याकांड में लव-जिहाद के एंगल से भी जांच करेगी SIT- अनिल विज

हमारी टीम ने जावेद अहमद से मुख्य आरोपी तौसीफ के बारे में पूछा तो उनका कहना है कि तौसीफ में शराब, धूम्रपान जैसी कोई आदत नहीं थी. उसका दिमाग अचानक ऐसे कैसे खराब हुआ, यह उनकी समझ से भी बाहर है. उन्होंने यह भी कहा कि वारदात के समय जो साथी लड़का उसके साथ था, उसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. जहां तक वारदात को अंजाम देने की बात है, तो कोई माता-पिता ऐसे संस्कार अपने बच्चों को नहीं देगा. जिससे उनका भविष्य खराब हो और सारे परिवार पर तरह-तरह के बेबुनियाद आरोप लगाया जगाए जाएं.

ये भी पढ़ें-निकिता हत्याकांड: बल्लभगढ़ में फिर बलि चढ़ी एक बेटी, देखिए दिल दहला देने वाली पूरी वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details