नूंह: जिले से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राज मार्ग 248 ए करीब सुबह 11 बजे मरोड़ा गांव के पेट्रोल पंप के पास कार व मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक पर सिलेंडर लेकर जा रहे दोनों बाइक सवार बुर तरह से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नलहड में भर्ती करवाया जहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राज मार्ग पर करीब 11 बजे मरोड़ा गांव के पास पेट्रोल पंप के पास कार चालक ने मोटरसाइकिल को ट्क्कर मार दी. टक्कर में दोनों बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान महुं जलालपुर निवासी शमीम, सुल्तानपुर भोपाल एमपी निवासी सादिक के रूप में हुई है. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी चालक की तलाश दर्ज कर लिया गया है.