नूंह: हरियाणा के नूंह में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. पुन्हाना शिकरावा मार्ग पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. कार में कुल चार लोग सवार थे. जिनमें से दो की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गाड़ी के आगे अचानक नीलगाय आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और वो डिवाइर से जा टकराई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ें:नूंह में सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से चारों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा दिया है. जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 13 पुन्हाना के निवासी बालकिशन ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. बालकिशन ने पुलिस को बताया कि पुनीत, चिराग, अभिषेक सीकरी और साहिल कुमार देर रात करीब 2 बजे गुरुग्राम से वापस पुन्हाना शहर की ओर अपने घर लौट रहे थे.
सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत बालकिशन के मुताबिक गाड़ी अभिषेक सीकरी चला रहा था. जैसे ही उनकी गाड़ी (HR 30-9070) शिकरावा मार्ग पर मोहन भट्टा के नजदीक पहुंची, तो अचानक एक नीलगाय सामने आ गई. नीलगाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पुलिया से टकरा गई. हादसे के दौरान गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके चलते कार सवार पुनीत और चिराग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:नूंह में सड़क हादसा, 11 महीने के बच्चे की मौत, तीन लोग घायल