नूंह:भिवानी जिले में जली हुई बोलेरो में दो युवकों के कंकाल मिलने के मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस ने जहां इस घटना की निंदा की है वहीं इसको लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेताओं ने नूंह में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए इस घटना के लिए हरियाणा की लचर कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया. वहीं राजस्थान सरकार से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की उम्मीद जताई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने दोनों सरकारों से लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
नूंह में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी बोलेरो कांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ऐसा अपराध है, जिसने देश के हर नागरिक को अंदर से हिला कर रख दिया है. हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. यही कारण है कि हरियाणा में इस तरह के अपराध देखने को मिल रहे हैं. सरकार का कर्तव्य है कि वह इस मामले में तुरंत कठोरतम से कठोरतम कार्रवाई करे.
पढ़ें:भिवानी में बोलेरो कांड: वारदात को लेकर हरियाणा पुलिस का बयान आया सामने, अब आगे होगी यह कार्रवाई
भिवानी में डबल मर्डर के किसी भी दोषी अपराधी को बख्शा नहीं जाना चाहिए. दीपेंद्र ने कहा कि सरकार के 9 साल के कार्यकाल में हरियाणा की यह स्थिति हो गई है कि धीरे-धीरे हरियाणा हर प्रकार के अपराध की राजनीति का गढ़ बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को नैतिकता के आधार पर जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए.
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि घटना राजस्थान से शुरू हुई है और हरियाणा के भिवानी में जिंदा जलाकर मारा गया है. इसलिए दोनों राज्यों की पुलिस व सरकार की जिम्मेदारी है, इसमें जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. इसमें ना सिर्फ दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो बल्कि जो पुलिस के अधिकारी इसमें संलिप्त पाए जाते हैं, उन पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसी सरकार बैठी है, जिस पर भरोसा नहीं है.