हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बोलेरो कांड: कांग्रेस ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना, दोषियों को फांसी देने की मांग - सीएलपी उप नेता विधायक आफताब अहमद

भिवानी जिले में बोलेरो में दो युवकों को जिंदा जलाने (Haryana congress on Bharatpur bhiwani case ) के मामले में कांग्रेस ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेताओं ने हरियाणा में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं.

two youth brunt alive in haryana bhiwani bolero incident update Haryana congress on Bharatpur bhiwani case
भिवानी में बोलेरो कांड: कांग्रेस ने हत्याकांड की निंदा की, हरियाणा सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Feb 17, 2023, 7:49 PM IST

कांग्रेस ने भिवानी में हुए हत्याकांड की निंदा करते हुए हरियाणा सरकार पर साधा निशाना

नूंह:भिवानी जिले में जली हुई बोलेरो में दो युवकों के कंकाल मिलने के मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस ने जहां इस घटना की निंदा की है वहीं इसको लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेताओं ने नूंह में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए इस घटना के लिए हरियाणा की लचर कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठ​हराया. वहीं राजस्थान सरकार से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की उम्मीद जताई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने दोनों सरकारों से लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

नूंह में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी बोलेरो कांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ऐसा अपराध है, जिसने देश के हर ना​गरिक को अंदर से हिला कर रख दिया है. हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. यही कारण है कि हरियाणा में इस तरह के अपराध देखने को मिल रहे हैं. सरकार का कर्तव्य है कि वह इस मामले में तुरंत कठोरतम से कठोरतम कार्रवाई करे.

पढ़ें:भिवानी में बोलेरो कांड: वारदात को लेकर हरियाणा पुलिस का बयान आया सामने, अब आगे होगी यह कार्रवाई

भिवानी में डबल मर्डर के किसी भी दोषी अपराधी को बख्शा नहीं जाना चाहिए. दीपेंद्र ने कहा कि सरकार के 9 साल के कार्यकाल में हरियाणा की यह स्थिति हो गई है कि धीरे-धीरे हरियाणा हर प्रकार के अपराध की राजनीति का गढ़ बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि ह​रियाणा सरकार को नैतिकता के आधार पर जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए.

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि घटना राजस्थान से शुरू हुई है और हरियाणा के भिवानी में जिंदा जलाकर मारा गया है. इसलिए दोनों राज्यों की पुलिस व सरकार की जिम्मेदारी है, इसमें जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. इसमें ना सिर्फ दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो बल्कि जो पुलिस के अधिकारी इसमें संलिप्त पाए जाते हैं, उन पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसी सरकार बैठी है, जिस पर भरोसा नहीं है.

पढ़ें:मोनू मानेसर ने कहा- जली हुई बोलेरो से मिली लाशों से मेरा या बजरंग दल का कोई लेना-देना नहीं

वहीं हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने इसे नृशंस हत्या बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में कानून व्यवस्था देश में सबसे नीचे है और बेरोजगारी में सबसे ऊपर है. इससे पता चलता है कि गृह मंत्री अनिल विज केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. उनमें अगर हिम्मत है, तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि चाहे महिला उत्पीड़न की बात हो या फिर यह घटना. ऐसी ही सोच के खिलाफ राहुल गांधी ने मोहब्बत का पैगाम देश की जनता को दिया था.

इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार से हरियाणा कांग्रेस की मांग है कि वह इसकी निष्पक्ष जांच करे. हत्यारों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए. ऐसे लोगों को कम से कम फांसी की सजा होनी चाहिए. वहीं विधायक राव दान सिंह ने इसे निंदनीय घटना बताया. उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे में हम रहे हैं. इस तरह की नृशंस हत्या अगर किसी व्यक्ति की होती है, तो बड़ी शर्मनाक है. दोनों राज्यों की सरकारें जांच करें.

पढ़ें:बोलेरो में जले शव मिलने का मामला: नूंह के एसपी बोले- पुलिस की नहीं कोई भूमिका, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में अधिकारियों की लापरवाही या मिलीभगत है, तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सीएलपी उप नेता विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा में अब धर्म और जाति के नाम पर फसाद हो रहे हैं. उसी का नतीजा है कि आज बदमाश बेखौफ होकर निर्मम हत्या कर रहे हैं. यह घटना इंसानियत को भी शर्मसार कर रही है. उन्होंने राजस्थान सरकार से इस केस में सख्त कार्रवाई की मांग की. आफताब अहमद ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दी जानी चाहिए. उन्होंने राजस्थान सरकार से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के साथ-साथ निष्पक्ष जांच की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details