हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नकली सोने की ईंटें बेचने वाले शातिर बदमाश दबोचे गए, पूछताछ जारी - taja samachar

अकोला महाराष्ट्र के दो लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने वाले बादमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 20, 2019, 10:46 PM IST

Updated : Feb 21, 2019, 12:05 AM IST

नूंह: अकोला महाराष्ट्र के दो लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने वाले बादमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है.
बता दें शातिर बादमाशों ने अकोला महाराष्ट्र के दो लोगों को झांसे में लेकर नूंह बुलाकर नकली सोने की ईंट को असली बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी को पुरुषोत्तम अपने साथी गणेश के साथ नूंह सोने की ईंट लेने पहुंचे थे .ईंट देख दोनों को शक हुआ. जिसके बाद बदमाशों ने दोनों की पिटाई कर उनसे दस हजार की नकदी, मोबाइल, एटीएम इत्यादि लूट लिए. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर उसी दिन नूंह थाने में धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. मामले में सीआईए नूंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शाहिद और मुबारिक को गिरफ्तार कर लिया.फिलहाल, दोनों बदमाशों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. बदमाशों से पुलिस पूछताछ जारी है.

Last Updated : Feb 21, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details