हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में बनाए गए दो शेल्टर होम, दी जा रही है हर तरह की सुविधाएं

नूंह डीसी ने बताया कि तावडू शहर में प्रवासी मजदूरों-गरीबों के लिए दो शेल्टर होम बनाए गए है. इन शेल्टर होम तमाम तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं.

Two Shelter Homes built for migrant labor in Nuh
Two Shelter Homes built for migrant labor in Nuh

By

Published : Apr 1, 2020, 7:55 PM IST

नूंह: लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गई थी. इन लोगों के लिए सरकार राहत शिविर लगाए जा रहे है. इसी बीच नूंह डीसी पंकज ने बताया कि कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे के नजदीक तावडू शहर में प्रवासी मजदूरों-गरीबों के लिए दो शेल्टर होम बनाए गए है.

बता दें कि अभी तक पैदल अपने राज्यों के लिए जा रहे करीब 70 प्रवासी मजदूरों को रोककर शेल्टर होम में ठहराया गया है. डीसी ने बताया कि शेल्टर होम तावडू इलाके में दो शेल्टर होम बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि वैसे तो यहां प्रवासी मजदूर ज्यादा नहीं है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर ये कदम उठाया गया है.

ये भी जानें-सामाजिक रसोई में गोहाना सब्जी मंडी एसोसिएशन देगी मुफ्त सब्जियां

उन्होंने बताया कि शेल्टर होम में प्रवासी मजदूरों को सभी सुविधाएं दी जा रही है. जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार शेल्टर होम पर निगरानी बनाए रखे हुए हैं. खान-पान की वस्तुओं के अलावा बिस्तर इत्यादि का भी शेल्टर होम में पर्याप्त इंतजाम है. किसी भी मजदूर गरीब को शेल्टर होम में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

आपको बता दें कि 21 दिनों के लॉकडाउन जारी करने के बाद अचानक प्रवासी मजदूर भूखे पेट अपने घर पैदल जाने को मजबूर हो गए थे. इन सब के बाद सरकारों ने ये कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details