नूंह:हरियाणा के नूंह जिले से दो रोहिंग्या मुसलमानों (rohingya muslim arrest nuh) को गिरफ्तार किया गया है. ये कई दिनों से अपनी पहचान छुपाकर नूंह में रह रहे थे. पुलिस की नजरों से बचने के लिए इन्होंने बकायदा फर्जी आधार कार्ड भी बना रखे थे. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और पिनगवां थाना पुलिस ने इन दोनों रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार इनके खिलाफ अवैध रूप से फर्जी आधार कार्ड व अन्य कागजात बनवाकर अवैध तरीके से भारत में रहने का मुकदमा दर्ज किया है.
नूंह मुख्यालय डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि 15 अगस्त की सुरक्षा को लेकर नूंह पुलिस विभाग अलर्ट पर है. जिले के नगली, चंदैनी, पुन्हाना में रह रहे 1650 रोहिंग्या की समय-समय पर पुलिस विभाग की टीम द्वारा जांच होती रहती है. अवैध रूप से रह रहे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहती है. आईबी व थाना पिनगवां की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पिनगवां ब्लॉक के गांव सटकपुरी में स्थित फेयर एक्सपोर्ट मीट फैक्ट्री में दबिश देकर रोहिंग्या म्यांमार (बर्मा) वासी सरदूल अमीन व मोहम्मद रिदवान को पहचान छुपाकर फर्जी आधार कार्ड और अन्य फर्जी कागजात बनवाकर अवैध रूप से रहने के जुर्म में गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: इस जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहा था रोहिंग्या, ऐसे हुआ भंडाफोड़