हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहे दो रोहिंग्या गिरफ्तार, ऐसे हुआ भंडाफोड़ - दो रोहिंग्या गिरफ्तार नूंह

पहचान छुपाकार हरियाणा के नूंह जिले में रह रहे दो रोहिंग्या को पुलिस ने गिरफ्तार (Rohingya muslim fake adhar) किया है. ये लोग नूंह में फर्जी आधार कार्ड बनाकर मीट फैक्ट्री के पास बने कमरों में रह रहे थे.

Rohingya arrest nuh
haryana two Rohingya arrested

By

Published : Aug 9, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 7:48 PM IST

नूंह:हरियाणा के नूंह जिले से दो रोहिंग्या मुसलमानों (rohingya muslim arrest nuh) को गिरफ्तार किया गया है. ये कई दिनों से अपनी पहचान छुपाकर नूंह में रह रहे थे. पुलिस की नजरों से बचने के लिए इन्होंने बकायदा फर्जी आधार कार्ड भी बना रखे थे. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और पिनगवां थाना पुलिस ने इन दोनों रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार इनके खिलाफ अवैध रूप से फर्जी आधार कार्ड व अन्य कागजात बनवाकर अवैध तरीके से भारत में रहने का मुकदमा दर्ज किया है.

नूंह मुख्यालय डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि 15 अगस्त की सुरक्षा को लेकर नूंह पुलिस विभाग अलर्ट पर है. जिले के नगली, चंदैनी, पुन्हाना में रह रहे 1650 रोहिंग्या की समय-समय पर पुलिस विभाग की टीम द्वारा जांच होती रहती है. अवैध रूप से रह रहे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहती है. आईबी व थाना पिनगवां की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पिनगवां ब्लॉक के गांव सटकपुरी में स्थित फेयर एक्सपोर्ट मीट फैक्ट्री में दबिश देकर रोहिंग्या म्यांमार (बर्मा) वासी सरदूल अमीन व मोहम्मद रिदवान को पहचान छुपाकर फर्जी आधार कार्ड और अन्य फर्जी कागजात बनवाकर अवैध रूप से रहने के जुर्म में गिरफ्तार किया है.

हरियाणा में फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहे दो रोहिंग्या गिरफ्तार, ऐसे हुआ भंडाफोड़

ये भी पढ़ें-हरियाणा: इस जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहा था रोहिंग्या, ऐसे हुआ भंडाफोड़

पुलिस ने आरोपी सरदूल अमीन रोहिंग्या के कब्जे से एक फर्जी आधार कार्ड, एक जीएसटी फार्म व अन्य फर्जी कागजात बरामद करके दोनों रोहिंग्याओं के खिलाफ थाना पिनगवां में दो अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी. सरदूल अमीन रोहिंग्या ने अपना फर्जी आधार कार्ड व अन्य फर्जी कागजात कोई अपराध करने की नियत से बनवाएं हुए हैं. पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वह दोनों रोहिंग्या भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करके रहने आए थे. दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

वहीं इस मामले पर नूंह कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के अलावा मेवात में रोहिंग्या मुस्लिमों के कैंप बने हुए हैं. इन्हें आईबी, सेंटर की एजेंसी, मेवात की लोकल पुलिस बेवजह परेशान करती है. विधायक आफताब अहमद का मानना है कि रोहिंग्या शरणार्थियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रिफ्यूजी को परेशान करना उचित नहीं है. इसके प्रति लोगों में रोष व्याप्त है, हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार क्यों इनके खिलाफ ऐसा कर रही है.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में 4 हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया, 10 गिरफ्तार

Last Updated : Aug 9, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details