नूंह: जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां मजदूरों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि तावडू उपमंडल के गांव कलवाड़ी और सबरस के बीच केएमपी पर खड़े एक ट्राले से बस जा टकराई. जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में 2 दर्जन से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हादसे में दो लोगों की मौत
इस हादसे में बस चालक सहित दो लोगों की मौत हुई है. बस में करीब 70 से 80 मजदूर सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी सुरेंद्र सिंह और तावडू थाना प्रभारी महेंद्र मीणा पहुंचे. जिन्होंने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह के शव गृह में रखवा दिया है और गंभीर रूप से घायल लोगों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर पंजाब में नौकरी किया करते थे और बिहार में हो रहे चुनाव में मतदान के लिए वापस अपने घर की तरफ जा रहे थे की तभी ये दर्दनाक होदसा हो गया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़िए:नूंह से सामने आए 6 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 27 हुए