नूंह: पुन्हाना में करीब 15 दिन पहले दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया था. जिसके बाद दोनो पक्षों में आपसी दुश्मनी बन गई थी. वहीं शुक्रवार को पुनहाना एसडीएम वैशाली शर्मा और डीएसपी अशोक कुमार ने दोनों पक्षों से मिलकर विवाद का निपटारा करा दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ दोनों पक्षों के अलावा उनकी पाल के मौजूद लोग भी मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लोग शुक्रवार को एसडीएम और डीएसपी पुनहाना से मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने आपसी भाईचारे से विवाद का निपटारा कर लिया. वहीं दोनों पक्षों के विवाद के निपटारे के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.
एसडीएम वैशाली शर्मा ने बताया कि आपसी भाईचारे के फैसलों से दूसरे लोगों के लिए भी एक नजीर कदम है. वहीं डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों ने एसडीएम और उनसे मुलाकात कर आपसी भाईचारे से विवाद का निपटारा कर लिया है. डीएसपी ने कहा कि हम सभी को इस तरह के भाईचारे की मिशाल पेश करनी चाहिए.