हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भैया दूज पर भाई और साथ में जा रहे जीजा की मौत, दो बाइक की टक्कर के बाद गाड़ी ने कुचला - नूंह ग्यासनियावास गांव

Two Killed in Nuh Road Accident: नूंह के ग्यानियावास गांव के पास मंगलवार को दो बाइक में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में जीजा-साले लगते थे.

Two Killed in Nuh Road Accident
Two Killed in Nuh Road Accident

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 14, 2023, 10:30 PM IST

नूंह: गुरुग्राम-अलवर रोड पर ग्यासनियावास गांव के पास मंगलवार को एक भयानक सड़क हादसा हो गया. दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में जीजा और साले की दर्दनाक मौत हो गई. एक्सीडेंट में एक महिला और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. रात का समय होने की वजह से शव का पंचनामा बुधवार को होगा.

जानकारी के मुताबिक साकरस नगीना कॉलेज का कर्मचारी 30 वर्षीय लोकूराम पुत्र रामस्वरूप और दयालपुर राजस्थान के रहने वाले रमेश (उम्र 40) बाइक पर सवार हो कर आ रहे थे. दोनों रिश्ते में जीजा साले लगते थे. ग्यासनियावास गांव के पास उनकी बाइक की दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई. दो बाइकों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि वो सड़क पर गिर गए. गिरने के बाद उसी समय तेज रफ्तार से आ रही एक गाड़ी ने उन्हें पीछे से कुचल दिया. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि दयालपुर राजस्थान के रहने वाला रमेश, नूंह में अपनी बहन के ससुराल गांव साकरस भैया दूज बनाने के लिए आया था. वो अपने जीजा के साथ बाइक पर सवार होकर फिरोजपुर झिरका की तरफ से आ रह था. जैसे ही ग्यासनियावास गांव के पास पहुंचे उनकी एक बाइक से भिड़ंत हो गई. दोनों सड़क पर गिर गए और उसके बाद पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी ने दोनों को कुचल दिया. हादसे में एक महिला और बच्चा भी चपेट में आने से घायल हो गए. दोनो घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details