नूंह:मंगलवार को बच्चों के झगड़े को लेकर खेड़ा खलीलपुर गांव नूंह में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें रोजका मेव पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर 76 नामजद तथा 10 से15 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. दूसरे पक्ष की शिकायत पुलिस अधिकारियों को अभी मिली नहीं है. जैसे ही दूसरे पक्ष की शिकायत मिलेगी, उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
झगड़े की वजह एक युवक द्वारा बुलेट बाइक को तेज रफ्तार से चलाकर पटाखे बजाते हुए निकलने से जोड़कर बताया जा रहा है. एक पक्ष के लोगों ने मना किया तो इसी बात को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए. जिसके बाद झगड़े में दोनों गुट एक दसरे के खून के प्यासे हो गए. गांव में पहले भी बहुचर्चित आसिफ हत्याकांड हो चुका है. पुरानी रंजिश भी इस गांव में चली आ रही है. जिसे बार बार धार्मिक रंग देने की कोशिश भी हो रही है.
उषा कुंडू एडिशनल एसपी नूंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की सोमवार को रोजका मेव थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा खलीलपुर गांव नूंह में दो गुटों में झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में जमकर पथराव हुआ था और कई लोगों को चोटें आई थी. पुलिस ने झगड़े की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल भेजकर मामले को शांत करा दिया था. घायलों का अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था.