हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले ने पकड़ा तूल, आपस में भिड़े दो पक्ष

नाबालिग छात्रा के साथ हुए छेड़छाड़ का मामले ने साप्रंदायिक रंग लिया है. प्रिंसिपल की छात्रों पर कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों के परिजन स्कूल गेट पर पहुंचे और आपस में भिड़ गए. जिसके बाद विवाद और बढ़ता गया.

two family side clash

By

Published : Sep 9, 2019, 9:20 AM IST

नूंह:बारोटा गांव के स्कूल में हुए नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला अब दो समुदायों के बीच का मामला बनता जा रहा है. इस वजह से रविवार को इलाके में तनाव का माहौल रहा.

11वीं कक्षा की छात्रा के साथ हुई थी छेड़छाड़

दरअसल गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की वारदात हुई थी. इस छेड़छाड़ का आरोप उसी स्कूल के 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों पर है.

दो गुटों के बीच हुई झड़प मौके पर पहुंची पुलिस, क्लिक कर देखें वीडियो

जब प्रिसिंपल ने की आरोपी छात्रों पर कार्रवाई

जब पीड़ित छात्रा ने छेड़छाड़ की जानकारी अपने परिजनों को दी, तब छात्रा के परिजन स्कूल में पहुंचे और स्कूल प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगे. स्कूल प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए छात्रों के नाम काट दिए.

स्कूल से नाम काटने पर छात्रों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद गांव से गाड़ियों और बाइक पर सवार होकर आए छात्रों के परिजन और पीड़ित छात्रा के परिजन स्कूल के गेट के बाहर आपस में भिड़ गए.

मामले ने लिया साप्रंदायिक रूप

बाद में ये मामला साप्रंदायिक रूप लेने लगा है. दोनों पक्षों की ओर से स्कूल गेट के बाहर जमकर लाठी और डंडे चले. दोनों पक्षों की ओर से 6 लोग घायल हो गए.

झगड़े की सूचना पाकर रोजका मेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराते हुए घायलों को नूंह सीएचसी में भर्ती कराया. मामला दो संप्रदाय के बीच होने के चलते पुलिस बल दोनों गुटों पर नजर बनाकर बैठा है.

इस गांव में एडवोकेट नवीन की हुई थी हत्या

आपको बता दें कि हाल ही में इसी गांव में एडवोकेट नवीन यादव हत्याकांड के मामले ने तूल पकड़ा था, जिसके चलते अभी भी उदाका गांव में पुलिस बल तैनात है और इस घटना से गांव में अशांति का माहौल बन गया है.

कार्रवाई में पुलिस जुटी

रोजका मेव थाना प्रभारी चंद्रभान ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details