नूंह:बारोटा गांव के स्कूल में हुए नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला अब दो समुदायों के बीच का मामला बनता जा रहा है. इस वजह से रविवार को इलाके में तनाव का माहौल रहा.
11वीं कक्षा की छात्रा के साथ हुई थी छेड़छाड़
दरअसल गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की वारदात हुई थी. इस छेड़छाड़ का आरोप उसी स्कूल के 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों पर है.
जब प्रिसिंपल ने की आरोपी छात्रों पर कार्रवाई
जब पीड़ित छात्रा ने छेड़छाड़ की जानकारी अपने परिजनों को दी, तब छात्रा के परिजन स्कूल में पहुंचे और स्कूल प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगे. स्कूल प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए छात्रों के नाम काट दिए.
स्कूल से नाम काटने पर छात्रों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद गांव से गाड़ियों और बाइक पर सवार होकर आए छात्रों के परिजन और पीड़ित छात्रा के परिजन स्कूल के गेट के बाहर आपस में भिड़ गए.