हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में हुए सड़क हादसे में दो की मौत - नूंह दो मौत हादसा

नूंह में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

nuh road accident
नूंह में हुए सड़क हादसे में दो की मौत

By

Published : Jan 9, 2021, 2:30 PM IST

नूंह: भादस गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर हुए सड़क हादसे में दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मौलाना समीउल्ला निवासी मधुबनी नाम का एक व्यक्ति अपने पुत्र के साथ भादस के शिकरावा गांव की तरफ जा रहा था. रास्तें में जब मधुबनी ने अपने दोस्त को देखा तो वो रास्ते में उससे बात करने लगा.

इस दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सड़क किनारे खड़े दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए. जिनमें दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: रक्त रंजित मिला सिविल इंजीनियर का शव, परिजनों ने लगाया बिल्डर पर हत्या का आरोप

वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details