नूंह:अल आफिया सामान्य अस्पताल में दो दिवसीय सेमिनार की शुरुआत की गई है. जिसमें सिविल सर्जन डॉ. राजीव बातिश की अध्यक्षता में सेमिनार में टीकाकरण से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह सेमिनार दो चरणों में आयोजित हो रहा है.
नूंह: अल आफिया अस्पताल में दो दिवसीय सेमिनार, EVIN एप के बारे में दी जाएगी ट्रेनिंग
नूंह के अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में दो दिवसीय सेमिनार की शुरुआत की गई है. जिसमें टीकाकरण से जुड़े लोगों को EVIN एप (इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क )के बारे में जानकारी दी जाएगी.
EVIN एप की दी जाएगी जानकारी
मिशन इंद्रधनुष के नोडल अधिकारी डॉ. वसंत दुबे बताते हैं कि जिले में सभी वैक्सीन और कोल्ड चैन हैंडलर्स की EVIN एप यानी इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क के शुरू हो जाने से ना केवल टीकाकरण का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिया जाएगा. जिससे वैक्सीन के रखरखाव में आने वाली दिक्कतों से आसानी से निपटा जा सकता है.
'इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क' टीकाकरण में मील का पत्थर साबित होगा
डॉ. वसंत दुबे ने बताया कि नूंह जिले में मिशन इंद्रधनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग को अच्छी कामयाबी मिली थी, लेकिन रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं था. उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान का इतिहास जिले में पहले ठीक नहीं रहा. चंद दिन पहले ही यह अभियान गति पकड़ा है. उन्होंने कहा की वैक्सीन और कोल्ड चेन हैंडलर्स की मदद से और भी अच्छे परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे. डॉ. दुबे ने इसे स्वास्थ्य विभाग का बेहतर कदम बताया है.