नूंह: जिले के तावडू क्षेत्र की एक कंपनी को करीब 25 लाख रुपए की चपत लगाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए दोनों जालसाज दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि उनके गिरोह के अन्य जालसाजों तक आसानी से पहुंचा जा सके.
इस संबंध में मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सूरज कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जानकारी दी. आपको बता दें कि साइबर थाना नूंह में बेरी तावडू क्षेत्र की एक कंपनी ने शिकायत दी थी कि उनके बैंक खाते से 25 लाख रुपए की ठगी हुई है. इस मामले में पुलिस ने तावड़ू थाने में मुकदमा दर्ज किया था. एफआईआर करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई.
ये भी पढ़ें-ऑनलाइन नौकरी तलाश रहे हैं तो हो जाएं सावधान, नूंह में साइबर फ्रॉड के 11 आरोपी गिरफ्तार