हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह पुलिस के हत्थे चढ़े 2 अपराधी, एक 5 हजार का इनामी बदमाश, दोनों पर दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज - nuh latest news

नूंह में तावडू सीआईए पुलिस टीम ने 2 शातिर बदमाशों (Two accused arrested in Nuh) को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इन दोनों बदमाशों के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं.

Two accused arrested in Nuh
नूंह में पुलिस के हत्थे चढ़े 2 आदतन अपराधी

By

Published : May 13, 2023, 7:44 PM IST

नूंह: तावडू अपराध जांच शाखा पुलिस टीम ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों शातिर बदमाश हैं और नूंह जिले के विभिन्न पुलिस थानों में इन पर लूट, अपरहण, गोकशी, डकैती, चोरी व हत्या के प्रयास सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. पुलिस के हत्थे चढ़े एक बदमाश पर पांच हजार का इनाम भी घोषित था. नूंह पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तावडू अपराध जांच शाखा के प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू की टीम को सूचना मिली थी.

जिसमें पता चला कि दो शातिर बदमाश बुराका पचगांव मोड पर मौजूद है. इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान इनकी शिनाख्त मुबारिक उर्फ तन्ना और आजाद के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर बदमाश है और पुलिस को इनकी तलाश थी. इन दोनों पर नूंह में अपहरण, चोरी, लूट, डकैती, गोकशी और हत्या के प्रयास सहित एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.

पढ़ें :फरीदाबाद में बूस्टर पंप चौकीदार से लूट मामला: 5 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाश मुबारिक उर्फ तन्ना पर तावडू सदर पुलिस थाना में दर्ज एक मामले में पांच हजार का इनाम घोषित है. आरोपी मुबारक उर्फ तन्ना पर तावडू, नूंह, गुरुग्राम, हांसी, महम में केस दर्ज हैं. इसके साथ ही रोहतक में लूट, चोरी, डकैती, गोकशी व हत्या के प्रयास सहित लगभग डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी आजाद पर भी तावडू, हांसी में चोरी, गोकशी, हत्या के प्रयास सहित करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पढ़ें :नूंह में सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details