नूंह: तावडू अपराध जांच शाखा पुलिस टीम ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों शातिर बदमाश हैं और नूंह जिले के विभिन्न पुलिस थानों में इन पर लूट, अपरहण, गोकशी, डकैती, चोरी व हत्या के प्रयास सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. पुलिस के हत्थे चढ़े एक बदमाश पर पांच हजार का इनाम भी घोषित था. नूंह पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तावडू अपराध जांच शाखा के प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू की टीम को सूचना मिली थी.
जिसमें पता चला कि दो शातिर बदमाश बुराका पचगांव मोड पर मौजूद है. इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान इनकी शिनाख्त मुबारिक उर्फ तन्ना और आजाद के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर बदमाश है और पुलिस को इनकी तलाश थी. इन दोनों पर नूंह में अपहरण, चोरी, लूट, डकैती, गोकशी और हत्या के प्रयास सहित एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.