नूंह: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नूंह (Nuh Anti Narcotics Team) ने कार्रवाई करते हुए नशे की खेप ला रहे दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से टीम ने नशे के 100 इंजेक्शन बरामद किए हैं. टीम ने आरोपियों की बिना नम्बर की बाइक भी जब्त की है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
नारकोटिक्स टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. टीम को इनसे बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है. एंटी नारकोटिक्स टीम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर हथीन की तरफ से नशे के इंजेक्शन की खेप लेकर सोहना की तरफ आने वाले हैं. इस पर टीम ने हिलालपुर गांव के पास सोहना की तरफ से बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली. आरोपी युवको के पास से नशे के 100 इंजेक्शन बरामद हुए हैं. नारकोटिक्स सेल की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें:नूंह का सेंटर कमांडर कर्मबीर सिंह गिरफ्तार, विजिलेंस विभाग की टीम ने 4 वर्ष बाद पलवल से पकड़ा