नूंह:ओएलएक्स पर मारुति स्विफ्ट गाड़ी बेचने का विज्ञापन डालकर गाड़ी खरीद-फरोख्त करने के बहाने से बुलाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुन्हाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
पुन्हाना के डीएसपी विवेक चौधरी डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सरफराज उर्फ सर्री खुर्शीद और तालीम पुत्र सलमु निवासी तिरवाड़ा हैं, दोनों ने 2 सितंबर की रात ओएलएक्स पर मारुति गाड़ी बेचने का विज्ञापन डालकर गाड़ी खरीद करने के बहाने से सुनील कुमार को बुलाया था. सुनील राजस्थान के झुंझुनू का रहने वाला है. जैसे ही सुनील गाड़ी खरीदने आया तो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
OLX पर सस्ते विज्ञापन देकर ग्राहकों को जाल में फंसाकर लूट करने वाले 2 गिरफ्तार डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि सुनील कुमार ने ओएलएक्स पर मारुति स्विफ्ट वीडीआई ई देखी थी, जिसके बाद साइट पर दिए नंबर पर उसने फोन किया था. जिसके बाद गाड़ी खरीदने के लिए 130000 रुपये में सौदा तय हुआ. 2 सितंबर निर्धारित किए गए स्थान पर सुनील कुमार को बुलाया गया. जहां उसके साथ लूटपाट की गई. इस दौरान दश्त कर रहे एसआई वेद प्रकाश अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़िए:हिसार: गोल्ड लोन कंपनी को नकली सोना देकर ठगी करने वाले गिरफ्तार
दो आरोपियों के अलावा तीन और आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से छीने हुए 2000 रुपये और ड्राइविंग लाइसेंस को बरामद किया है.