नूंह:अपराधों पर लगाम लगाते हुए रोजका मेव थाने के अपराध शाखा प्रभानी एएसआई धर्मेंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने चोरी और हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी नदीम और इरशाद को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार सहित चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
अपराध शाखा रोजका मेव के सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर की सूचना पर गांव कंवरसिका नहर पर नाकाबंदी करके चोरी और हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी नदीम और इरशाद को अवैध देसी कट्टे और एक कारतूस सहित गिरफ्तार किया है.