नूंह: जिले के पुनहाना उपमंडल के गांव पिपरौली में उजीना ड्रेन में नहाने गए 21 वर्षीय युवक की डूबने से मौत (NUH Boy Death in Canal) हो गई. मृतक की पहचान गांव गंगवानी के रहने वाले माहिर के रूप में हुई है. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. आपको बता दें कि पछले एक हफ्ते में नूंह जिले में पानी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें रेहना गांव के 3 स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हुई थी.
मिली जानकारी अनुसार पीपरौली गांव से गुजर रही उजीना ड्रेन में बरसात का पानी आने से आसपास के ग्रामीण नहर में रोजाना नहाने जाया करते थे. जिसके चलते गंगवानी निवासी माहिर भी अपने साथियों के साथ नहर में नहाने गया था. बताया जा रहा है कि युवक की जान स्टंट करने के चक्कर में गई है. नहर में नहा रहे लोगों ने बताया कि युवक के साथी पास में ही खड़ी एक क्रेन पर चढ़कर नहर में छलांग लगा रहे थे. माहिर में उन्हें देखकर क्रेन पर चढ़ा और पानी में छलांग लगा दी.