नूंहःहरियाणा के नूंह में तुर्की का बाजरा लहलाह रहा है. जिले के झिमरावट गांव के किसान ने तुर्की से बाजरे का बीज मंगवा कर (Turkey millet cultivation In Nuh) खेती की है. किसान ने तुर्की से ऑनलाइन बाजरे के बीज का (Turkey millet seeds) पैकेट तकरीबन 700 रूपए में मंगवाया. इस बाजरे का बीज से शानदार फसल खड़ी है. जो मेवात की नहीं बल्कि देशभर के किसानों में आकर्षण का केंद्र बनी है. इस बाजरे के पौधे की लंबाई तकरीबन 14 फीट है.
इतना ही नहीं इस बाजरे के पौधा में करीब 5 फीट बाल की लंबाई है. अक्सर बाजरे में एक-दो फुट की बाल आती है. लेकिन बाजरे की लंबाई व बाल की लंबाई के बारे में सुनकर इलाके के किसान इस बाजरे की फसल को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. किसान के बेटे तासिम ने पढ़ाई का फायदा उठाते हुए तुर्की से ऑनलाइन बाजरे का बीज मंगवाया था. किसान ने एक किला पट्टे पर लेकर उसमें बाजरे की बिजाई (millet cultivation In Nuh) की थी.