हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में इस्लामिक मदरसे के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा, बच्चों की देशभक्ति को हर कोई कर रहा सलाम

रविवार को सैकड़ों इस्लामिक मदरसों के बच्चों ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे नूंह में तिरंगा यात्रा निकाली. बच्चों के तिरंगा यात्रा निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bhtricolor yatra in nuharat
Etv Bhatricolor yatra in nuhrat

By

Published : Aug 14, 2022, 8:07 PM IST

नूंह: हरियाणा का मुस्लिम बाहुल्य जिला एक बार फिर देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है. सुर्खियों की वजह आजादी का अमृत महोत्सव है. जिसके तहत नूंह में तिरंगा यात्रा (tricolor yatra in nuh) निकाली गई. नूंह जिले के महूं गांव में स्थित जामिया अरबिया अफजल मदरसा के बच्चों ने हाथों में तिरंगा (islamic children tricolor yatra) लेकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ऐसी देशभक्ति की मिसाल पेश की. जिसका पूरा जमाना कायल होता जा रहा है.

इस्लामिक मदरसों के बच्चों का ये वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. क्या नेता, क्या अभिनेता, क्या आमजन सभी इस वीडियो की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. बच्चों का जोश देखने लायक है. सोशल मीडिया पर बच्चों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. मुंबई एक्सप्रेसवे पर इस्लामिक मदरसे के बच्चे तिरंगा हाथ में लिए (nuh islamic children tricolor yatra) किसी गाड़ी की तरह रफ्तार भरते दिख रहे हैं और नया इतिहास लिख रहे हैं.

नूंह में इस्लामिक मदरसे के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

इस वीडियो के चर्चा में आने के बाद मदरसे के संचालक मौलाना कासिम ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (delhi mumbai expressway) देश का एक मुख्य मार्ग है. मदरसे के साथ लगता ये मेगा एक्सप्रेसवे है. इस एक्सप्रेस वे को अभी तक चालू नहीं किया गया है. इसी एक्सप्रेसवे पर मदरसे के सभी बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली. हिंदुस्तान मुल्क की आन, बान, शान को ऊंचा करने के लिए जिंदाबाद के नारे बच्चों द्वारा लगाए गए. उन्होंने कहा कि भारत देश की मोहब्बत का परचम ऐसे ही इस्लामिक मदरसा द्वारा लहराएंगे, हम भारत के लिए जान दे सकते हैं, लेकिन तिरंगा झंडा कभी झुकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details