नूंह:बीजेपी के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन और जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पटेल के नेतृत्व में बीजेपी के पदाधिकारियों ने म्हारा हरियाणा, हरा भरा हरियाणा अभियान के तहत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर स्मृति त्रिवेणी लगाकर श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौरान बीजेपी नेता चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि म्हारा हरियाणा, हरा-भरा हरियाणा अभियान के तहत प्रदेश भर में 5 लाख पेड़ लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत जारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले की प्रत्येक विधानसभा में पेड़ लगाए जा रहे हैं.