हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस ने नूंह में चलाया सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान, यातायात नियमों की दी जानकारी - traffic police conducts road safety week campaign in nuh

नूंह के बड़कली चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया. जिसमें लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस अभियान का मुख्य मकसद लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देना था जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.

traffic police conducts road safety week campaign in nuh
ट्रैफिक पुलिस ने नूंह में चलाया सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान

By

Published : Jan 6, 2020, 5:12 PM IST

नूंह:जिले के बड़कली चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया. जिसमें लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस अभियान का मुख्य मकसद लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देना था जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.

ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर ही होती है दुर्घटना: ट्रैफिक पुलिस
इस संबंध में बताते हुए ट्रैफिक एसआई हरी सिंह ने कहा कि मेवात जिले में कम उम्र के बच्चे वाहन चलाते हैं. जिनके पास ना तो लाइसेंस होता है और ना हीं ट्रैफिक नियमों के जानकारी होती है. जिससे प्रतिदिन जिले की सड़क निर्दोष लोगों के खून से लाल होती रहती है. उन्होंने कहा कि जिस परिवार की मौत होती है वह पूरे जीवन तड़पता रहता है. उन्होंने बताया कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक लोग के पास वाहन के सभी कागजात पूरे होने चाहिए जिससे सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिवार को जिवन यापन करने के लिए आर्थिक सहायता मिल सके.

ट्रैफिक पुलिस ने नूंह में चलाया सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान

वाहनों का चालान काटने के पीछे पुलिस का मकसद लोगों को सुरक्षित बचाना है : हरी सिंह
हरि सिंह ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान काटती है. पुलिस के चालान काटने का मकसद वाहन चालक के जीवन को सुरक्षित बचाना है. उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन चालक दो सवारी बैठाए और हेलमेट का प्रयोग करे. वहीं फोर व्हीलर चालकों और यात्रियों को सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर लोग परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित गति सीमा में गाड़ी चलाएं तो सड़क दुर्घटना पर काबू किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: पलवल: प्रेम जाल में फंसा कर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने केस दर्ज किया

वहीं राहगीरों ने भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की. इस दौरान एक राहगीर आदिल ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना बहुत ही अच्छा कार्य है. इससे ना सिर्फ लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी होगी बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी लाई जा सकती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details