नूंह:लघु सचिवालय नूंह परिसर मीटिंग हाल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सरपंच, अध्यापक, स्कूली छात्र, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
लोगों को जागरुक करना उद्देश्य
इस कार्यक्रम में एडीजीपी आर सी मिश्रा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरुक कर सड़क हादसों में कमी लाना है और नए नियम को लेकर भी लोगों को जागरुक करना है.
ट्रैफिक पुलिस का जागरुकता अभियान कार्यक्रम, क्लिक कर देखें वीडियो एडीजीपी आरसी मिश्रा ने तीन E की बात कही-
- पहला E इंजीनियरिंग जिसमें सड़कों की दशा को लेकर बात कही थी. उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत, सिग्नल ठीक तरीके से लगा हो और अच्छी सड़कें हो
- दूसरा E एजुकेशन को लेकर है, जिसमें नए नियम को लेकर लोगों को शिक्षित करना है. जागरुक करना उद्देश्य है.
- तीसरा E इन्फोर्समेंट को लेकर है, जिसमें नियम तोड़ने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है .
ये भी जाने- जींद: ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान, नियम तोड़ने वालों को बांटे फूल
बताए नये मोटर नियम लाने का कारण
हादसों को कम करने के लिए लोगों को सड़क सुरक्षा का ज्ञान दिया गया. एडीजीपी बोले कि पुलिस लोगों को फूल देकर गांधीगिरी तरीके से समझा रहे हैं , ताकि कम से कम लोगों का चालान काटा जाये. उन्होंने यह भी कहा कि इन नए कानून को लाने का कारण यह है कि लोग पुराने कानून को लेकर गंभीर नहीं थे.
यातायात के नियमों का हो रहा है पालन
आपको बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये 1 सितंबर से नए मोटर नियम लागू किये थे. इस नए नियम में चालान की राशि कई गुना तक बढ़ा दी गई थी. चालान कटने के डर से यातायात के नियम के उल्लंघन की घटनाओं में काफी कमी आई है. लेकिन कई लोगों को नए नियम को लेकर जानकारी नहीं है जिसको लेकर पुलिस जगह-जगह जागरुकता अभियान चला रही है.