हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बडकली चौक पर लगा जाम, रेंगते वाहनों ने बढ़ाई लोगों की परेशानी - नूंह मे लगा जाम

गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर लोगों को जाम की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां आए दिन जाम लगा रहता है. लोगों कई बार सरकार और प्रशासन से मार्ग को फोर लाइन बनाने की मांग कर चुके हैं.

traffic jam at badakali chowk in nuh
traffic jam at badakali chowk in nuh

By

Published : Mar 1, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:15 PM IST

नूंह: गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर लोगों को जाम की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मेवात जिले की राजधानी कहलाने वाला बडकली चौक जाम की वजह से अपनी अलग पहचान बना रहा है.

बारिश से जलभराव

शनिवार-रविवार की रात्रि हुई बरसात के चलते सड़क के दोनों और गंदगी, कीचड़-जलभराव के साथ-साथ अतिक्रमण की वजह से रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद दिनभर जाम जैसा नजारा देखने को मिला. जाम में घंटों वाहन तेज दौड़ने की बजाए रेंगते हुए दिखाई दिए.

बडकली चौक पर लगा जाम, देखें वीडियो

युवाओं ने खुलवाया जाम
खास बात यह रही कि पुलिस के इंतजाम जाम खुलवाने के लिए नाकाफी दिखे तो सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने जाम को खुलवाने के लिए घंटों मशक्कत की. उसके बावजूद भी वाहनों की रफ्तार आम दिनों की तरह फर्राटा भरते दिखाई नहीं दी. वैसे इस मार्ग को वाहनों की संख्या अधिक होने तथा सड़क हादसों में वृद्धि की वजह से खूनी मार्ग का नाम इलाके के लोगों ने दिया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये

इलाके के लोग लगातार इस मार्ग को सालों से लोग से फोर लेन बनाने की मागं कर रहे हैं. जाम के पीछे वैसे तो अतिक्रमण की असली वजह है, लेकिन बेमौसम बरसात ने गंदगी-जलभराव और कीचड़ को बढ़ाकर आग में घी डालने का काम किया है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details