नूंह: लॉकडाउन के दौरान बुधवार को पुलिस ने शहर से प्रतिबंधित गुटखा की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने कालाबाजारी कर मोटी कमाई करने वाले एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुटखा और बिस्किट से लदे कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है.
खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी डॉक्टर पृथ्वी सिंह ने बताया कि पुलिस ने शहर में प्रतिबंधित गुटखे से लदे कंटेनर को पकड़ कर उनके विभाग को सूचना दी. जिसके बाद डॉक्टर दीपक चौधरी जिला फूड एंड सेफ्टी अधिकारी के अलावा पृथ्वी सिंह पदनामित अधिकारी अपनी टीम के साथ सिटी थाना नूंह में पहुंचे.
पुलिस और फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में तिरपाल से ढके कंटेनर को खोला गया, तो उसमें से पारले जी के बिस्किट की पेटियों के नीचे विमल पान मसाला के करीब 123 बोरे मिले. इसके अलावा पारले जी के कुछ बिस्किट के कार्टून में भी विमल पान मासाल भरा हुआ था. पुलिस और फूड एंड सेफ्टी विभाग में माल को अपने कब्जे में ले लिया है.