हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तावडू की अनाज मंडी में व्यापारी की हत्या, गोदाम में मिला शव - व्यापारी की हत्या नूंह

नूंह के तावडू में एक व्यापारी की हत्या से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं हत्या के इस मामले के बाद अन्य व्यापारियों में भय का माहौल है.

nuh trader murder
nuh trader murder

By

Published : Jan 19, 2021, 5:27 PM IST

नूंह: मंगलवार को शहर की नई अनाज मंडी में एक व्यापारी की हत्या होने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई. मृतक के बेटे वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नगर की नई अनाज मंडी में आढ़त नंबर 60 पर उनके पिता किशन दत्त गुप्ता अकेले ही रहते थे.

बीती रात्रि पड़ोसी व्यापारी के माध्यम से उनके गोदाम का दरवाजा खुला होने की सूचना उन्हें मिली. उसके बाद उनका पुत्र अनाज मंडी के गोदाम पर पहुंचा तो पिता किशन दत्त गुप्ता वहां से गायब थे, फिर खोजबीन शुरू की गई, लेकिन देर रात तक उनका कोई सुराग नहीं मिला.

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 3 बजे के करीब जब गोदाम के अंदर गए तो प्लास्टिक के कट्टों के बीच में खून से लथपथ उनकी डेड बॉडी मिली. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया. वहीं सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी ओमबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें-भिवानी: दहेज के लालच में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

शहर थाना प्रभारी ओमबीर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान व्यापारी किशन दत्त गुप्ता निवासी तावडू के रूप में हुई है. मृतक की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, जल्द ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details